Mobile से Blogging कैसे करें – पूरी जानकारी !

Mobile से Blogging कैसे करें

दोस्तो आप में से बहुत से लोग होंगे जो ये सोचते होंगे कि Mobile से Blogging कैसे करें क्योंकि हर किसी के पास Laptop और PC नहीं होता है, अगर बात करें SmartPhone की तो आज हर किसी के पास स्मार्टफोन मौजूद है अब चाहे वह महंगा हो या फिर सस्ता लेकिन हर किसी के पास है। यदि आप भी उनमें से हैं जिनके पास SmartPhone है और Blogging करना चाहता है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

यदि आप लोग Blogging करना चाहते हैं और यह सोच रहे हैं कि Laptop या PC के बिना हम ब्लॉगिंग नहीं कर सकते हैं तो सबसे पहले आप यह विचार अपने दिमाग से निकाल दीजिए। क्योंकि मैं भी इस दौर से गुजरा हूं जब मेरे पास भी कोई Laptop नहीं था और मैंने भी Mobile की सहायता से ही Blogging शुरू किया था।

अतः आज मैं आपको अपने अनुभव के अनुसार बताऊंगा कि Mobile से Blogging कैसे करें और मैं चाहता हूं यदि आप Blogging शुरू किए हैं या फिर करना चाहते हैं तो एक बार आप मेरा भी अनुभव ले ही लीजिए। क्योंकि चाणक्य ने कहा है – “दूसरों के अनुभव से सीखो क्योंकि खुद अनुभव करने में आपकी आयु भी कम पड़ जाएगी”

Mobile से Blogging कैसे करें ?

दोस्तों Mobile से Blogging कैसे करें, यह जानने से पहले आपको यह जानना होगा कि आप लोग कौन से प्लेटफार्म से ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ब्लॉगिंग करना चाहते हैं अब मुझे पता है कि आप में से कुछ लोग यह नहीं समझ पा रहे होंगे कि आखिर ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म क्या है?

जैसे मैं आपको एक उदाहरण देता हूं मान लीजिए कि आपको कॉलेज जाना है और इसी कॉलेज को आप ब्लॉगिंग समझिए किंतु कॉलेज तक जाने में आपको कई रास्ते मिलते हैं जो सभी कॉलेज तक ही जाते हैं, उन रास्तों को आप ब्लॉगिंग प्लेटफार्म (Blogger, WordPress etc.) मान लीजिए लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सा रास्ता पसंद करते हैं अर्थात् आप कौन सा प्लेटफार्म ब्लॉगिंग के लिए पसंद करते हैं।

Blogging के लिए बेस्ट प्लेटफार्म कौन सा है ?

ब्लॉगिंग की शुरुआत करने से पहले हमें पहले यह समझना चाहिए कि हम कौन से प्लेटफार्म से ब्लॉगिंग करना चाहते हैं और मैं आपको बता दूं कि ब्लॉगिंग के लिए अभी तक दो सबसे बेस्ट प्लेटफार्म हैं –

  1. Blogger
  2. WordPress

Blogger में क्या खास है ?

दोस्तों जब भी बात आती है ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की तो सबसे पहला नाम Blogger का आता है। यह Google का एक प्रोडक्ट है और Blogger पर ब्लॉगिंग करना बहुत ही आसान है। यदि आप शुरुआती दौर में हैं तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि Blogger के आपको किसी भी प्रकार की Hosting नहीं खरीदनी होती है।

दोस्तों आपको बता दूं कि Blogger पर आपको किसी भी प्रकार की Security Problem नहीं होगी क्योंकि आपका सारा डाटा Google के पास सुरक्षित रहेगा। बहुत सारे पॉपुलर ब्लॉग Blogger पर ही बनाए गए थे और मैंने खुद ही Blogger से ही शुरुआत किया था।

WordPress में क्या खास है ?

अब अगर बात करें WordPress की तो यह ब्लॉगिंग के लिए बेस्ट प्लेटफार्म है और लगभग सभी पॉपुलर ब्लॉग WordPress पर ही बनाए गए हैं। यदि आप WordPress पर ब्लॉग बनाते हैं तो आप अपने ब्लॉग को बहुत अच्छी तरीके से Customise कर सकते हैं।

साथ ही WordPress पर आपको बहुत प्रकार के Plugins मिलते हैं जिनका प्रयोग करके आप बहुत सरलता से ब्लॉगिंग कर सकते हैं। लेकिन इस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको Domain + Hosting की जरूरत पड़ती है और अपने ब्लॉग की Security आपको खुद करनी पड़ती है।

ध्यान दें:- मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए आप इन दोनों ही प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Mobile से ब्लॉगिंग करने के लाभ और नुक़सान

अभी तक हमने जाना कि मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें, अब आप यह सोच रहे होंगे कि क्या ब्लॉगिंग के लिए Mobile ही बेहतर है! ऐसा बिल्कुल भी नहीं है तो चलिए जान लेते हैं मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के Advantages और Disadvantages के बारे में –

Mobile से Blogging करने के लाभ:-

आइए जानते हैं Mobile se Blogging करने के Advantages के बारे में –

  1. यदि आप मोबाइल से ब्लॉगिंग करते हैं तो आप कहीं भी और कभी भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं जैसे आप कहीं Travel कर रहे हैं तब भी आराम से ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
  2. यदि आप फ़्री बैठे हैं तो आप अपने मोबाइल से बहुत ही आराम से ब्लॉगिंग कर सकते हैं और आपको भारी भरकम Laptop या PC की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Mobile से Blogging करने के नुक़सान:-

  1. कुछ चीजें ऐसी भी होती है जो सिर्फ PC/Laptop से edit की जा सकती हैं और आप उन कामों को मोबाइल से नहीं कर सकते हैं।
  2. मोबाइल का स्क्रीन छोटा होने की वजह से आर्टिकल लिखते समय कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जैसे कि कुछ टूल्स मोबाइल में काम ही नहीं करते हैं।

क्या Mobile से Blogging की जा सकती है?

जी हां! अगर आपके पास कोई लैपटॉप या पीसी नहीं है और आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आप अपने स्मार्टफोन की मदद से ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा:-

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख Mobile से Blogging कैसे करें पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से कोशिश रहती है कि मैं अपनी readers को Blogging के विषय में पूरी और सही जानकारी दे सकूं और दुबारा से उन्हें इस विषय में इंटरनेट पर ना सर्च करना पड़े।

यदि आपका इस लेख से संबंधित कोई भी संदेह हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और यदि दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

2 thoughts on “Mobile से Blogging कैसे करें – पूरी जानकारी !”

Leave a Comment