सपने में सांप देखने का क्या मतलब होता है?

सपने में सांप देखने का क्या मतलब होता है- नमस्कार मित्रों आपको पता है कि इस दुनिया में हर एक चीज का कोई ना कोई मतलब तो होता ही है कई लोग सपनों को यह कहकर नकार देते हैं कि सपना वपना कुछ नहीं होता है यह तो बस सोई हुई आंखों का पानी ही होता है अगर दोस्तों ऐसा होता तो हम लोगों को सपने आखिर आते ही क्यों हैं अगर ये सपना देखना बीमारी होता है तो डॉक्टर अभी तक इसका कोई इलाज ढूंढने में असमर्थ क्यों है। और दोस्तों हम लोगों के जीवन में सिर्फ तीन शक्तियां ही काम करती हैं जैसे कि यांत्रिक बल, तांत्रिक बल, और मांत्रिक बल और आप को बता दें कि दोस्तों यांत्रिक बल के स्रोत दिखाई देते है और जबकि ये तांत्रिक और मांत्रिक बलो के स्रोत दिखाई नहीं देते हैं तो दोस्तों इसका मतलब यह नहीं होता है कि यह शक्तियां नहीं होती है यह शक्तियां भी होती हैं।

सपनों का जिक्र पहले भी हिंदू धर्म के ग्रंथों और कहानियों में भी किया जा चुका है दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है कि हम जो भी सपना रात में देखते हैं वो सपने पूरे भी हुए हैं। दोस्तों हम लोगों को बोध धर्म में बहुत सारी ऐसी जातक कथाएं सुनने को मिलता है जैसे कि भगवान बुद्ध के जन्म के पहले ही बुद्ध की मां को चमत्कारी पुत्र प्राप्ति के संकेत मिल गए थे कि Abraham Lincoln को भी अपनी मौत होने से पहले संकेत मिल गया था। स्वपन शास्त्रों (Scriptures) के अनुसार हर एक सपने का कोई ना कोई अर्थ होता ही है और वह जो भी अर्थ होता है वह सीधा ना होकर प्रतिकात्मक होता है।

और दोस्तों हर सपने के साथ कोई अच्छी या कोई बुरी भविष्यवाणी (Prediction) जुड़ी होती है हिंदू धर्म के वेद पुराणों के अनुसार सांप को बुरी शक्तियों के रूप में माना जाता है और अगर आपको आपके सपने में सांप दिखाई देता है तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में आप बहुत ही बड़े Problems में फसने वाले हैं और इसके अलावा सपने में सांप दिखाई देने के कई और अर्थ भी होते है। इसका अर्थ सपने में सांप देखने पर निर्भर होता है कि आपने अपने सपने में क्या देखा,आपके सपने में कैसा सांप था, वह सांप क्या कर रहा था, या फिर सांप के साथ आप क्या कर रहे थे आदि। तो दोस्तों चलिए जानते हैं कि सपने में सांप देखने का क्या मतलब होता है।

सपने में सांप का काटने का मतलब क्या है?

दोस्तों आप लोग तो जानते ही हैं कि साथ एक जहरीला जीव है। और सांप के काटने से इंसान की मौत भी हो सकती है। इसीलिए हम सब से कम पर मौत से ज्यादा डरते हैं। और दोस्तों स्वप्न शास्त्र (Ethology) के अनुसार आप लोगों के सपने में सांप का आपको काटना अशुभ संकेत होता है। आप सपने में देखते हैं कि एक बड़ा सा सांप आपके पैर या फिर हाथ के उंगली में काट लेता है। तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में आपके ऊपर बहुत बड़ा संकट आने वाला है और इसके अलावा अगर आपको आपके सपने में कोई सांप आपके सर पे काट लेता है तो इसका मतलब है कि आने वाले समयो में आप किसी बहुत ही बड़ी या बहुत जहरीली बीमारी से ग्रस्त होने वाले हैं।

दोस्तों स्वप्नशास्त्र के अनुसार आपको पूनम की रात में अगर साफ दिखाई देता है तो ये सपना शुभ संकेत को दर्शाता है और अगर आपका कारोबार (Business) है तो आने वाले समयो में आपका कारोबार (Business) दस गुना बढ़ सकता है और अगर यही सपना कोई ग्रहणी देखती है तो इसका मतलब यह है कि आने वाले समय में उसके सारे बिगड़े हुए काम बन सकते हैं और उसकी जो भी मनोकामना अधूरी रह गई है वो भी पूरी हो सकती है।

और दोस्तों अगर यही सपना देखने वाला कोई विद्यार्थी है तो उसके लिए भी ये सपना इच्छादायक फल प्राप्ति का भी संकेत देता है। यह सपना बताता है कि आने वाले समयो में आपको आपकी इच्छा के अनुसार नौकरी मिलने वाली है और उसके साथ में ही आप लोगों को आपके जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत सारे अच्छे अवसर एक साथ मिलने वाले हैं। आपको सिर्फ सतर्क रहने की जरूरत है वरना यह अनोखा अवसर आपके हाथ से निकल ना जाए और अगर यही सपना किसी निर्धन इंसान को आता है। तो दोस्तों इसका मतलब यह है कि बहुत जल्दी ही उसकी किस्मत बदलने वाली है।

सपने में सांप के बच्चे देखना

दोस्तों आप लोगों ने अगर कभी सपना देखा है कि सपने में आपको सांप का बच्चा काट रहा है तो आपको बता दें कि साफ तो साथ ही होता है चाहे वह छोटा हो चाहे वह बड़ा हो जहर तो उतना ही होता है दोनों में और खतरनाक तो दोनों ही होते हैं और इसीलिए सपने में सांप देखना अशुभ माना जाता है चाहे वह छोटा हो चाहे वह बड़ा हो सांप देखना अशुभ संकेत माना जाता है

और उसी प्रकार सपने में सांपों के बच्चे को भी देखना अशुभ घटना घटित होने का संकेत माना जाता है और यह सपना ये दर्शाता है कि आने वाले समय में आपके ऊपर कोई शारीरिक संकट आने वाला है जिसके मुताबिक आप को बुखार, जुखाम, या फिर कोई छोटी चोट लगना भी हो सकता है।

सपने में सांप के बच्चे का काटना?

और दोस्तों अगर आपके सपने में आपको कोई सांप का छोटा बच्चा काट लेता है तो यह सपना भी आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको आपके दोस्तों और परिवार से सावधान रहने की चेतावनी देता है और यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप जिन दोस्तों या जिन परिवार वालों पर सबसे ज्यादा विश्वास करते हैं। वह आने वाले समय में आपको धोखा देने वाले हैं या फिर आपसे कोई छल करने वाले हैं

और इसी प्रकार का सपना आने के बाद आपको अपने दोस्तों और लालची परिजनों से सावधान रहना चाहिए और उनसे अपनी सारी राज की बात छिपा कर रखें और उनको ना बताएं । दोस्तों हम यह नहीं कह रहे हैं कि आप अपने दोस्तों और परिजनों से दूर हो जाओ बल्कि हम यह कह रहे हैं कि आप सावधान रहें इस सपने को देखने के बाद।

सपने में सांप का रास्ता काटना?

अगर आपका बहुत लंबे समय से आपके किसी दुश्मन से बहुत लंबे समय से दुश्मनी चल रही है और आपका दुश्मन आपसे बहुत ज्यादा ताकतवर है। तो उस दौरान आप अपने सपने में देखते हैं कि आप किसी यात्रा पर जा रहे हो और अचानक से एक सांप आपके आगे से निकल जाता है, मतलब की सांप आपका रास्ता काट देता है। तो दोस्तों आपको बता दे कि ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है और आपके दुश्मन के लिए यह सपना अशुभ संकेत देता है।

सपने में सफेद सांप का काटना?

अगर दोस्तों बात करें सफेद सांप की तो शास्त्रों के अनुसार सफेद सांप के काटने का सपना बहुत ही किस्मत वालों को ही आता हैं और दोस्तों जिन लोगों को यह सपना आ गया समझो उनकी किस्मत बदल गई हिंदू धर्म के ग्रंथों में सफेद सांप को भगवान का ही अवतार माना जाता है। सपने में अगर आपको कोई सफेद सांप काट कर चला जाता है तो आपको घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि यह सपना आप लोगों के लिए धन-धान्य और समृद्धि का ही संकेत देता है और इसकी वजह से आपके ऊपर भगवान की असीम कृपा होने वाली है।

सपने में सांप और नेवला की लड़ाई देखना?

दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है कि हम सपने में कहीं जा रहे होते हैं और तभी हम देखते हैं कि रास्ते में सांप और नेवला आपस में लड़ रहे हैं तो दोस्तों आपको बता दें कि यह सपना आपके लिए सकारात्मक प्रभाव को दर्शाता है और आपके आने वाले समय में आपके ऊपर नकारात्मक शक्तियों का बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ने वाला है और इसीलिए आपको बहुत सारी Problems का सामना भी करना पड़ सकता है और दोस्तों अगर आपके सपने में नेवला सांप को मार देता है तो इस सपने का मतलब यह होता है कि आने वाले समय में आप गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने वाले हैं।

और अगर आपके सपने में सांप और नेवले की लड़ाई में सांप नेवले को मार देता है तो इसका मतलब ये होता है कि आने वाले समय में आप लोगों को कोर्ट, कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं या फिर आने वाले समय में आप लोगों के हाथों से कोई अपराध होने वाला है और उसके चलते आपको जेल भी हो सकता है और कोर्ट कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं।

सपने में सांप की केचुली देखना ?

दोस्तों आपको बता दें कि एक निश्चित समय पे सांप अपने शरीर के कवर यानी की केचुली को छोड़ देता है और हम लोग देखते हैं कि सांप की केचुली बहुत ही ज्यादा चिकना और चमकदार होता है और यह एक Lamination (फाड़ने) का काम भी करता है और खिचड़ी निकालने के बाद सांप भी बहुत ज्यादा चमकीला और भी पतला लगने लगता है।

और दोस्तों अगर आप लोग सपने में सिर्फ केचुली के ही दर्शन करते हैं तो यह सपना दोस्तों आपके जीवन में एक बहुत ही बड़ा बदलाव को दर्शाता है। अगर आप लोग सांप को केचुली उतारते हुए देख रहे हैं तो तू उसका यह अर्थ है कि आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाला है और दोस्तों अगर आप लोग सांप के केचुली को किसी पेड़ पर लटकते हुए देखते हैं तो उसका मतलब यह है कि आपके जीवन में नकारात्मक बदलाव आने वाले हैं।

दोस्तों अगर आप लोग सपने में सांप की केचुली देख रहे हैं तो इस सपने के बुरे प्रभाव से बचने के लिए। आप लोगों को भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए जिससे आप लोगों के जीवन से नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम हो जाए या फिर दूर हो जाए।

सपने में मरा हुआ सांप देखना?

दोस्तों कभी-कभी आप लोग सपने में देखते हैं कि आप कहीं जा रहे हैं और रास्ते में आपको मरा हुआ सांप दिख जाता है। तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में आपके हाथों से कोई अपराध होने वाला है और इसी अपराध की सजा आपके लिए दुख या फिर मृत्यु तक भी हो सकती है।

और दोस्तों इस तरह के अशुभ सपनों के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आप लोगों को अपने कुल देव, शिव, भगवान कृष्ण जी, आदि की उपासना करनी चाहिए ताकि आपके सारे कष्ट दूर हो सके।

सपने में सांप को फन उठाएं चलते देखना?

दोस्तों हम लोग देखते हैं कि सांप अपना फन उसी समय उठाता है जब या तो वो मस्ती के मूड में होता है या फिर उसको किसी शिकार पर वार करना होता है। और दोस्तों अगर आप सपने में किसी सांप को फन उठाएं चलते देखते हैं तो यह सपना आप लोगों के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है।

और यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपकी कुंडली में सुख-शांति धन-संपत्ति का योग्य बनने वाला है अगर सांप फन को उठाए हुए आप की तरफ आ रहा है तो इसका मतलब यह है कि कुछ ही समय में आप लोगों को संपत्ति का ढेर मिलने वाला भी हो सकता है और इसकी वजह से आप धनवान भी हो सकते हैं।

सपने में सांप को मारना?

दोस्तों आप लोग सपने में कभी-कभी देखते हैं कि आपके घर में सांप निकला है और अचानक से वह आपके सामने आ जाता है और आप उस सांप को मारने लग जाते हैं। तो दोस्तों आप लोगों को बता दें कि यह सपना आप लोगों के लिए शुभ संकेत माना जाता है और यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आप अपने दुश्मनों पर विजय हासिल करेंगे और इसके साथ साथ ही यह सपना आपके ऊपर आने वाली हर एक मुसीबत पर विजय प्राप्त करने में आपका मदद भी करेगा।

अगर दोस्तों आप लोग सपने में सांप को मारने की कोशिश करते हैं और सांप आप से बचकर भाग जाता है तो इसका ये मतलब है कि आपके दुश्मन आपसे बहुत ही ज्यादा चालाक है और आपको अपने हर एक दुश्मन पर कड़ी नजर रखनी पड़ेगी। नहीं तो आप लोगों का दुश्मन आप लोगों को हानि पहुंचाने में सफल हो जाएगा और आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे।

अगर सपने में कोई सांप को मार रहा है और आपको उस पर दया आ रहा है आप उसको बचाना चाहते हैं तो इसका अशुभ संकेत माना जाता है। यह सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है। यह सपना आपको ऐसे लोगो को सजा देने का संकेत देता है, जिन को माफ नहीं किया जा सकता है। ऐसे दुश्मनों को माफ करना यानी अपनी जिंदगी खतरे में डालना है और दोस्तों इस प्रकार के सपने आने के बाद आपको अपने दुश्मन को माफ नहीं करना है। आपके जो भी दुश्मन सजा के लायक हो उनको सजा देना है छोड़ना नहीं है। तभी सपने में मरे हुए सांप दिखाई देते हैं।

क्या जाना (Conclusion)

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा इस पोस्ट के माध्यम से आपके सपनों के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। आज के इस आर्टिकल में हम लोगों ने कई प्रकार के सपनो के स्वप्नफल के बारे में जाना, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

Leave a Comment